P Chidambaram ने Economic Package पर फिर Modi Government को घेरा, की ये डिमांड | वनइंडिया हिंदी

2020-05-18 2,531

Amid the Corona virus crisis, Prime Minister Narendra Modi announced a special economic package. Finance Minister Nirmala Sitharaman gave detailed information about this self-fulfilling India package. But now the politics has also started on this package. Congress leader and former home minister P Chidambaram has also accused the government of ignoring the poor, farmers and workers in the economic package announced by the government.

कोरोना वायरस संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की. इस आत्मनिर्मभर भारत पैकेज के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विस्तार से जानकारी दी. लेकिन अब इस पैकेज पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सरकार की ओर से घोषित आर्थिक पैकेज में गरीबों, किसानों और श्रमिकों की अनदेखी किए जाने का भी आरोप लगाया है.

#PChidambaram #EconomicPackage #oneindiahindi